logo

TV लाइव अपडेट हाइलाइट्स बड़ी घोषणाएं बजट न्‍यूज मार्केट वीडियो टैक्स ताज़ातरीन Knowledge Partner Associate Sp

TV
लाइव अपडेट
हाइलाइट्स
बड़ी घोषणाएं
बजट न्‍यूज
मार्केट
वीडियो
टैक्स
ताज़ातरीन
Knowledge Partner
Associate Sponsor
Sector Partners

होम क्रिप्टोकरेंसी
Digital Rupee : भारत को 2023 में मिल जाएगा अपना 'डिजिटल रुपया'
ADVERTISEMENT

क्रिप्टोकरेंसी Edited by तूलिका कुशवाहा
एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी डिजिटल मुद्रा में भारतीय करेंसी की तरह विशिष्ट अंक होंगे. यह ‘फ्लैट’ मुद्रा से भिन्न नहीं होगी. यह उसका डिजिटल रूप होगा. एक प्रकार से कह सकते हैं कि यह सरकारी गारंटी वाला डिजिटल वॉलेट होगा.
Updated : February 07, 2022 11:41 IST
RBI साल 2023 तक डिजिटल करेंसी लॉन्च कर देगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: भारत को अपनी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) 2023 की शुरुआत में मिल सकती है. यह मौजूदा समय में उपलब्ध किसी निजी कंपनी के संचालन वाले इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट जैसी ही होगी, लेकिन इसके साथ ‘सरकारी गारंटी' जुड़ी होगी. एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने यह जानकारी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा था कि जल्द केंद्रीय बैंक (RBI) के समर्थन वाला ‘डिजिटल रुपया' (Digital Rupee) पेश किया जाएगा.
इस सूत्र ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी डिजिटल मुद्रा में भारतीय करेंसी की तरह विशिष्ट अंक होंगे. यह ‘फ्लैट' मुद्रा से भिन्न नहीं होगी. यह उसका डिजिटल रूप होगा. एक प्रकार से कह सकते हैं कि यह सरकारी गारंटी वाला डिजिटल वॉलेट होगा. डिजिटल मुद्रा के रूप में जारी इकाइयों को चलन में मौजूद मुद्रा में शामिल किया जाएगा. सूत्र ने बताया कि केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया है कि डिजिटल रुपया अगले वित्त वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा

1
14682 views